सिआरपीएफकैमपम में शहीदो की दीगयीऋ।दाजली

  • *सीआरपीएफ कैम्प में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि*
    Ykmishra IcnNEws
    बिहार के जिला गया में
    14 फरवरी 2019, गया जेल परिसर स्थित159 वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक श्री के सज्जाउद्दीन, कमांडेंट डॉ निशित कुमार, डीएम श्री अभिषेक सिंह,मगध प्रमंडल उप महानिरीक्षक श्री विनय कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार, एडिशनल अभियान एसपी श्री अरूण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, श्री सोहन सिंह, डिप्टी कमांडेंट श्री मोतीलाल, उप जन सम्पर्क निदेशक मगध प्रमंडल नागेन्द्र कुमार गुप्ता सहित विभिन्न कम्पनियों के अधिकारियों और जवानों के अलावे गया कॉलेज, मगध मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के डॉक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्र छात्राओं ने 13 फरवरी को पुलवामा के अवंतीपुरा में शहीद हुए 42 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।मौके पर सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक के सज्जाउद्दीन ने बताया कि यह एक कायराना हरकत हुई जिसमें हमारे 42 जवान शहीद हो गए हमारी सीआरपीएफ जिले के प्रशासन के सभी लोग उन परिवारों के साथ हैं और सीआरपीएफ की कोशिश रहेगी कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी और उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि छकरबंदा के जंगल में 205 कोबरा के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए, छकरबंदा में कार्रवाई जारी रहेगी जितने भी नक्सल वहां है सभी को खदेड़ा जाएगा और उनके कैंपों को ध्वस्त किया जाएगा।
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *