गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के तहत दसवें यानी अंतिम चरण में बाराचट्टी तथा मोहनपुर प्रखंड में मतदान कल, सभी तैयारियां कर ली गई पूर्ण

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

*गया, 07 दिसम्बर 2021, पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर गया जिला अंतर्गत दशम तथा अंतिम चरण का मतदान कल दिनांक 8 दिसंबर 2021 को बाराचट्टी तथा मोहनपुर प्रखंडो के मतदान केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सुरक्षित संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दोनों प्रखंडों में पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि गया जिला के लिए यह अंतिम चरण का मतदान है। इस मतदान को और अधिक सफल तथा शांतिपूर्ण बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बाराचट्टी तथा मोहनपुर के मतदाताओं से अपील किया है कि वे कल होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत तथा सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने बाराचट्टी तथा मोहनपुर प्रखंड के मतदाताओं को भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि आप मतदातागण सुरक्षित रूप से मतदान कर सकें।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि दशम चरण के पंचायत मतदान को सुरक्षित एवं सफल बनाने हेतु *सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं पी०सी०सी०पी० की व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक सुरक्षा बल की भी व्यवस्था* की गई है। मतदान केंद्रों के आसपास जगह-जगह पर सुरक्षा बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल भ्रमणसील रहकर दोनों प्रखंडों में मतदान को सुरक्षित रूप से सफल बनाएंगे।
उन्होंने बताया कि मोहनपुर प्रखंड के लिए *श्री सुमन कुमार, उप विकास आयुक्त तथा बाराचट्टी प्रखंड के लिए श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, गया की प्रतिनियुक्ति सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में की गई है।* इनके साथ सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे, साथ ही *मोहनपुर प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को 6 जोन में एवं बाराचट्टी प्रखंड में पढ़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को चार जोन में विभक्त* करते हुए प्रत्येक जोन में एक जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी प्रकार *मोहनपुर प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को 9 सब जोन तथा बाराचट्टी प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को 6 सब जोन में विभक्त* करते हुए प्रत्येक सब जोन में एक-एक प्रशासनिक पदाधिकारी को सब जोनल दंडाधिकारी एवं सब जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त की गई है, साथ ही *मोहनपुर प्रखंड क्षेत्रों में 36 सेक्टर तथा बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्रों में 26 सेक्टर* बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों तथा नक्सली तत्वों पर नकेल कसने हेतु पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो सके तथा दोनों प्रखंडों के मतदाता सुरक्षित रूप से निर्भीक होकर मतदान कर सकें। जगह-जगह क्यू०आर०टी० गठन किया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें मतदान केंद्रों पर भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि मोहनपुर प्रखंड में चार बॉर्डर सिलिंग प्वाइंट तथा बाराचट्टी प्रखंड में 9 बॉर्डर सिलिंग प्वाइंट तथा चेक पोस्ट बनाए गए हैं ताकि असामाजिक तत्वों की आवागमन पर कड़ी नजर रखी जा सके। चेक पोस्ट तथा बॉर्डर सिलिंग प्वाइंट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया गया है कि मतदान के दिन किसी प्रकार का व्यवधान ना हो, इसे सुनिश्चित करते हुए एहतियाती सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। जिले की सीमा पर अवस्थित थाना के थाना अध्यक्ष को निदेश दिया गया है कि वे सीमावर्ती जिला के थाना अध्यक्षों से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे तथा आपस में समन्वय स्थापित कर जिला सीमा पर अपराधियों/असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर सख्त एवं कड़ी नजर रखेंगे।
*प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी मोहनपुर ने बताया कि मोहनपुर प्रखंड में कुल 18 पंचायत हैं, जहां 1,41,087 मतदाता हैं, जिसमे 72,807 पुरुष मतदाता, 68278 महिला मतदाता एवं 2 अन्य मतदाता हैं। कुल 1,684 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव हेतु नामांकन किया गया है, जिसमे मुखिया पद के लिए 130 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1,200, पंचायत समिति पद के लिए 149, सरपंच पद के लिए 107 एवं पंच पद के लिए 391 उम्मीदवार हैं। इस प्रखंड में मतदान हेतु 244 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।*

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *