गया: धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक में बोले DM- धान बेचने वाले किसानों को उसी समय प्राप्ति रसीद मिले तथा भुगतान भी त्वरित गति से हो

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

*गया, 07 दिसम्बर 2021, जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि धान बेचने वाले किसानों का भुगतान त्वरित गति से किया जाए। किसी भी किसानों का भुगतान अधिक दिनों तक लंबित ना रहे इसे पैक्स/व्यापार मंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी/प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने फतेहपुर तथा शेरघाटी के कुछ किसानों का भुगतान लंबित रहने के संबंध में उक्त निदेश दिया।*
बैठक में जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि जो किसान अपना धान बेचते हैं, उन्हें उसी समय प्राप्ति रसीद दिया जाए। साथ ही निबंधित किसानों के मोबाइल पर एस०एम०एस० पहुंचना भी जरूरी है ताकि किसान एस०एम०एस० को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकें।
बैठक में बताया गया कि 184 पैक्स को सी०सी० के अनुमति दी गई है। बैठक में सी०सी० का प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 78 रजिस्टर्ड मिल में से 77 का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। साथ ही उन 39 मील को आज अनुमोदित किया गया है, जिसके पास ग्रेडर इत्यादि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सीएमआर की तैयारी भी कर ली गई है। अभी *गया जिला धान अधिप्राप्ति में छठे स्थान पर है।*
बैठक में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *