गया: जिलाधिकारी,गया की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित हुई बैठक, इच्छुक किसानों से धान नहीं खरीदने पर होगी कार्यवाई

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

गया, 19 जनवरी 2022, *जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।*
बैठक में मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति एवं सीoएमoआरo हेतु गोदाम की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि वह सीoएमoआरo एवं धान रखने हेतु गोदाम का चयन करें। बैठक में बताया गया कि *लगभग 55 हजार मीट्रिक टन के लिए गोदाम की आवश्यकता है, जिसमें से 45 हजार मीट्रिक टन के लिए गोदाम दो-तीन दिन के अंदर चयन हो जाएगा। 10 हजार मीट्रिक टन के लिए 1 सप्ताह के अंदर गोदाम का चयन करने का निदेश दिया गया।*
बैठक में सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे *इच्छुक किसानों से धान अगर नहीं खरीदेंगे, तो उन पर कार्रवाई होगी। पैक्स अध्यक्षो को भी निदेश दिया गया कि वे इच्छुक किसानों से धान खरीदने में अधिक से अधिक रुचि लें।*
समीक्षा बैठक में धान अधिप्राप्ति में शेरघाटी, इमामगंज, डुमरिया, फतेहपुर आदि प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे धान अधिप्राप्ति में और तेजी लाएं। बैठक में डोभी तथा टिकारी की उपलब्धि अच्छी बताई गई। विदित हो कि किसानों से 15 फरवरी तक धान क्रय किया जाना है। अब तक कुल 57,866 किसानों द्वारा निबंधन कराया गया है। अब तक अधिप्राप्ति में 1,27,988.09 मीट्रिक टन धान क्रय किया गया है, जो लक्ष्य के लगभग 50% है। कूल 23,439 किसानों से धान लिया गया है, जिसमें से 21,011 किसानों का भुगतान किया गया है, जो 89.64% है। धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीoएमoआरo की मात्रा 85,765.49 मीट्रिक टन है।
बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसoएफ़oसीo, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एमडी कॉपरेटिव बैंक, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, एoजीoएमo, पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *