गया: पराली जलाने के आरोप में 85 किसानों का पंजीकरण किया गया अवरूद्ध, अब नहीं ले सकेंगे कृषि योजनाओं का लाभ, पर्यावरण प्रदूषित करने के आरोप में दर्ज करायी जा सकती है प्राथमिकी

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

◆ पराली जलाने के आरोप में 85 किसानों के पंजीकरण को अवरूद्ध किया गया
◆ पंजीकरण ब्लाॅक कर दिये जाने के कारण किसान नही ले सकेगे कृषि योजनाओं का लाभ
◆ इन किसानों के विरूद्ध पर्यावरण प्रदूषित करने के आरोप में करायी जा सकती है प्राथमिकी।

बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कुछ हठधर्मी किसानों के फसल अवशेष जलाने से बाज नही आ रहे है। फसल अवशेष जलाने से मिट्टी, मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हमारी मिट्टी में पहले से ही जैविक कार्बन कम है। फसल अवशेष जलाने से जैविक कार्बन भी जलकर नष्ट हो जाते है। जिन खेतो में फसल अवशेष जलाया जाता है, उन खेतो में मौजूद सभी लाभदायक सुक्ष्मजीवी भी मर जाते है। फसल अवशेष जलाने से सांस लेने में तकलीफ, आँखो में जलन तथा नाक एवं गले की समस्या बढ़ती है। इस संबंध में बार-बार जागरूक करने के बावजूद कुछ किसान फसल अवशेष जला देते है। फसल अवशेष जलाने वाले किसानों का पंजीकरण संख्या अवरूद्ध (Blocked) कर दिया गया है।
काई किसान अपने पंजीकरण संख्या की सहायता से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान, कृषि इनपुट अनुदान, बीज अनुदान, कृषि यंत्रो पर अनुदान ले सकता है। इसके अलावा पैक्सों को धान/गेंहूँ आदि की बिक्री हेतु आॅनलाइन सिर्फ वे किसान कर सकते हैं, जिन्हे किसान पंजीकरण संख्या कृषि विभाग से आवंटित है। फसल अवशेष जलाने के कारण जिन किसानों का पंजीकरण अवरूद्ध (Blocked) कर दिया गया है, वे अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ नही ले सकेगे, न ही वे अपने धान की बिक्री पैक्सों को कर सकेंगे। विभिन्न प्रखण्ड में पंजीकरण अवरूद्ध (Blocked) किये गये किसानों की संख्या निम्न प्रकार है।
क्र॰स॰ प्रखण्ड अवरूद्ध किये गये पंजीकरण की संख्या
1 अतरी 06
2 बोधगया 06
3 गुरूआ 08
4 इमामगंज 01
5 खिजरसराय 14
6 कोंच 06
7 मानपुर 23
8 नीमचक बथानी 10
9 परैया 04
10 शेरघाटी 02
11 टिकारी 04
12 वजीरगंज 01
कुल 85

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *