मांझी के विचारों को मानने वालों की कोई कमी नहीं, संगठन की मजबूती के लिए काम करें “हम” आपके साथ हैं- डॉ० संतोष कुमार सुमन

ICN NEWS BIHAR/GAYA(बिष्णु सिन्हा):

पटना:  पश्चिम बंगाल में हम पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हिन्दूस्तान आवाम मोर्चा (से ०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में स्थानीय भारत सभा हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन को हम के कार्यकर्ताओ ने पश्चिम बंगाल के प्रभारी राजन सिद्दीकी के नेतृत्व में फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया ।
डॉक संतोष मांझी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मांझी के विचारों को मानने वालों की कोई कमी नहीं । हम संगठन की मजबूती के लिए काम करें । हम और हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल में हमेशा आपके साथ हैं । हम पार्टी नहीं हम परिवार के रूप में काम करते हैं । पार्टी संगठन की मजबूती के लिए आप काम करें । हम फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आएंगे।
संतोष कुमार सुमन ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में गरीब गुरबा समाज की आवाज़ को बुलंद करना हमारी पार्टी का लक्ष्य है । यह तभी संभव होगा जब हम जाति धर्म से उपर उठ कर समाज हित में काम करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश के युवा अध्यक्ष रविन्द्र शास्त्री, जैनुल अबेदिन, पश्चिम बंगाल के प्रवक्ता प्रलय जती ,पश्चिम बंगाल के युवा अध्यक्ष मोहम्मद इंतजार, सुसेन चौधरी, महिला अध्यक्ष गीता पासवान, श्रवन कुमार, अनिल यादव,अनिल रजक, राजन राज इरफान उल हक, प्रभा कुमारी आदि हम नेता पश्चिम बंगाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *